20-01-2020

Insurance Alertssजितनी गाड़ी चलाएंगे, उसी हिसाब से देना होगा इंश्योरेंस का प्रीमियम
भारतीय बीमा विनियमक एवं विकास प्राधिकरण (ईरडा) ने बजाज आलियान्ज जनरल इंश्योरेंस को दो नए बीमा उत्पादों को मंजूरी दी है। इसमें एक उत्पाद स्वास्थ्य बीमा और दूसरा उत्पाद मोटर बीमा से संबंधित है। स्वास्थ्य बीमा उत्पाद को 'को-पे' और मोटर बीमा उत्पाद को 'पे एज यू कन्ज्यूम' नाम दिया गया है। बजाज आलियान्ज जनरल इंश्योरेंस एक निजी गैर जीवन बीमा फर्म है।
गाड़ी चलाने के आधार पर दीजिए बीमा प्रीमियम
नए मोटर वाहन बीमा उत्पाद की जानकारी देते हुए बजाज आलियान्ज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तपन सिंघल ने इस नए उत्पाद के तहत वाहन बीमा धारकों को केवल गाड़ी के इस्तेमाल के अनुसार प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
सिंघल ने बकाया कि अभी भारत में वाहन बीमा पॉलिसी में ओन डेमेज प्रीमियम की हिस्सेदारी वाहन की उम्र, मेन्युफैक्चरिंग और मॉडल के आधार पर तय होती है। 'पे एज यू कन्ज्यूम' उत्पाद के तहत प्रीमियम वाहन के चलाने के किलोमीटर के आधार पर तय होगा। यानी आप निश्चित समय में जितनी गाड़ी चलाएंगे, उसके हिसाब से ही वाहन बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग ओन डैमेज बीमा लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
फिलहाल 6 महीने टेस्टिंग पर रहेगा प्लान
इरडा के आदेशों के अनुसार, फिलहाल यह उत्पाद 1 फरवरी से पायलट टेस्ट के आधार पर लॉन्च किए जाएंगे। इसकी अवधि 6 माह की होगी। पायलट टेस्ट से मिले रेस्पॉन्स के आधार पर इन उत्पादों की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की सकती है। पायलट टेस्ट की अवधि को इरडा आवश्यकता पड़ने पर बढ़ा सकता है। इरडा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उसके पास दिसंबर में बीमा उत्पादों के संबंध में 125 प्रस्ताव आए थे जिसमें से 37 को मंजूरी दे दी गई है।
Source: Dainik Bhaskar
