LIC पॉलिसी का लाभ लेने वाले लोग पढ़ें ये खबर, वरना आप गंवा बैठेंगे जीवनभर की जमा पूंजी
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम में पैसा लगाए हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में धोखाधड़ी के कई मामले लगातार सामने आए हैं। इसी के चलते अब LIC ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है।
LIC ने अपने ग्राहकों से कहा है कि कुछ जालसाज अपके मोबाइल फोन या फिर अन्य सोशल माध्यम के जरिए आपको भ्रमित कर आपसे जानकारी मांगता है तो बिल्कुल नहीं दें। वरना आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
कुछ लोग LIC अधिकारी, एजेंट या बीमा नियामक के अधिकारी बताकर भी ग्राहकों को फोन करते हैं। ऐसे में इन लोगों की बातों में नहीं आने की अपील LIC ने अपने ग्राहकों से की है। इस कॉल में दोगुना फायदा बताकर अपसे जरूरी जानकारी लेने के बाद आपकी गाढ़ी कमाई को हड़प लेंगे।
एलआईसी ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वो अपनी पॉलिसी को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा लें और वहीं सभी जानकारियां हासिल करें। वहीं, एलआईसी की ओर से आपको कभी भी कॉल नहीं किया जाता है।
Source: IBC 24