03-03-2020

आभूषण उद्योग बीमा सुरक्षा पर जोर दे, बैंकों को कर्ज देने में होगी आसानी: SBI

Insurance Alertss
|
03-03-2020
|

आभूषण उद्योग बीमा सुरक्षा पर जोर दे, बैंकों को कर्ज देने में होगी आसानी: SBI

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को कहा कि रत्न तथा आभूषण क्षेत्र की इकाइयों को बीमा सुरक्षा हासिल करनी चाहिए जिससे कि बैंक उन्हें आगे बढ़कर कर्ज दे सकें। एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक पीएन प्रसाद ने कहा कि बीमा सुरक्षा नहीं होने से बैंकों द्वारा रत्न तथा आभूषण उद्योग को कर्ज देने में मुश्किलें होती है। यदि कोई बीमा कवर है, तो इससे बैंकों को इस क्षेत्र में साहसपूर्वक ऋण देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बीमा कवर होने से उद्योग को आभूषण निर्यात के लिए पूंजी की आवश्यकता भी कम होगी। आईसीसी द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आभूषण उद्योग को एसबीआई ने करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय क्षेत्र में कर्ज की विकास दर थमी हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय रत्न और आभूषण उद्योग पर बैंकों का भरोसा नहीं है और इसकी वजह उसके कामकाज का तरीका है, जिससे बैंकों को नुकसान हुआ।

Source: India Tv Paisa

For online registration follow the link