09-06-2020

किसानों की गाढ़ी कमाई डकार नहीं पाएंगी बीमा कंपनियां

Insurance Alertss
|
09-06-2020
|

किसानों की गाढ़ी कमाई डकार नहीं पाएंगी बीमा कंपनियां

मीरजापुर: विध्य क्षेत्र के अन्नदाताओं की गाड़ी कमाई को अब बीमा कंपनियां डकार नहीं पाएंगी। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अब ऐच्छिक कर दिया गया है, इससे किसानों को काफी लाभ होगा। हालांकि फसल ऋण लेते समय ही किसानों को लिखित घोषणा पत्र बैंक में जमा करना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वाले किसानों के खाते से ही बीमा कंपनियों द्वारा बीमा की धनराशि को काट लिया जाता है। किसानों की शिकायत रहती थी कि बीमा कराने के बावजूद कंपनियों द्वारा फसलों के नुकसान की भरपाई नहीं कराया जाता है। इसके मददेनजर सरकार द्वारा किसानों की इच्छा पर ही बीमा कराने की सहुलियत प्रदान की है। उप निदेशक कृषि डा. अशोक उपाध्याय ने बताया कि योजना से किसानों को काफी लाभ होगा। बीमा मुआवजा का लाभ किसानों को उस स्थिति में मिलता है जब राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कराई गई क्राप कटिग के आधार पर प्राप्त उपज पिछले तीन वर्षो की उपज से कम होती है। मीरजापुर जनपद में वर्तमान समय में दो लाख 72 हजार 776 किसान है। जिसमें से वर्ष 2019 में खरीफ की फसल में 30170 किसान और रबी की फसल में 26041 किसानों ने बीमा कराया था।

Source: Jagran