15-06-2020

एक महिला व इंश्योरेंस कर्मी समेत छह हुए स्वस्थ, मां-बेटी समेत पांच और कोरोना पॉजिटिव

Insurance Alertss
|
15-06-2020
|

एक महिला व इंश्योरेंस कर्मी समेत छह हुए स्वस्थ, मां-बेटी समेत पांच और कोरोना पॉजिटिव

उन्नाव: एक ओर जहां कोरोना कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है वहीं दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है। शनिवार को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती उन्नाव शुक्लागंज के आदर्शनगर मोहल्ला की एक महिला कोरोना को हराने में कामयाब हुई। डॉक्टरों की टीम ने उसे कोरोना विजेता करार देते हुए पुष्पवर्षा कर अस्पताल से घर भेजा। वहीं बिछिया कोविड हॉस्पिटल से पांच कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है जिनमें चंपापुरवा का रहने वाला कानपुर में एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी समेत पांच लोग स्वस्थ हुए जिन्हें डॉक्टरों ने पुष्पवर्षा कर एंबुलेंस से उनके घर भेजा। दूसरी तरफ आज आई 165 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में दिल्ली से आई मां-बेटी और एक संक्रमित की पुत्री समेत पांच प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना पाजिटिव की संख्या 87 पहुंच गई है। जबकि 41 ठीक हो चुके हैं।

शुक्लागंज के आदर्शनगर में कोरोना पॉजिटिव मिली एक बुजुर्ग महिला को दस दिन पूर्व लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल भेजा गया था। जहां उसका उपचार चल रहा था। शनिवार को उसकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। कोरोना को हरा बुजुर्ग महिला को ठीक करने से उत्साहित अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने शनिवार को उसे कोरोना विजेता करार देते हुए पुष्पवर्षा कर आवश्यक परहेज और सावधानियां बरतने की सलाह देकर अस्पताल से विदा कर घर भेज दिया। वहीं कोविड हास्पिटल बिछिया में भर्ती शुक्लागंज चंपापुरवा के इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी, बांगरमऊ के मस्तूटोला निवासी दो प्रवासी युवकों और सुमेरपुर ब्लाक के गौरा गांव के रहने वाले दो प्रवासियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर शनिवार को उन्हें बिछिया अस्पताल से पुष्प वर्षा कर सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार, नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके रावत, एसीएमओ डॉ. आरके गौतम और स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संक्रमण से मुक्त हुए सभी मरीजों की हौसला अफजाई कर फूल बरसाया। इस तरह जिले के संक्रमित 87 मरीजों में ठीक होने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है।

शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में बीघापुर तहसील के गांव पाही हरदो के मजरा जंगलीखेड़ा का रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य पांच दिन पूर्व दिल्ली से आए थे। वह गांव के क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हैं। 11 जून को उनके सैंपल लेकर जांच को भेजे गए जांच में मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इसके अलावा आसीवन के रसूलाबाद में मोहल्ला निराला नगर निवासी मुंबई से आया प्रवासी, बांगरमऊ के हाजीपुर गोसा में दो दिन पूर्व संक्रमित मिले प्रवासी की बहन, असोहा के रैकड़ गांव का रहने वाला दिल्ली से आया एक प्रवासी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जंगलीखेड़ा, रैकड़ में क्लस्टर हॉट स्पॉट कंटेनमेंट जोन और हाजीपुर गोसा व रसूलाबाद में क्लस्टर की कार्रवाई कराई जा रही है। सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में डॉक्टर टीमें गई हैं वह संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की तलाश में लगी हैं।

Source: Jagran