07-07-2020

बीमा कर्मचारी संघ ने मनाया विरोध दिवस

Insurance Alertss
|
07-07-2020
|

बीमा कर्मचारी संघ ने मनाया विरोध दिवस

गिरिडीह : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम की जिला इकाई की ओर से विरोध दिवस मनाया गया। संघ के जिला सचिव धर्मप्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति व निजीकरण की नीति के विरोध में यह दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत बीमा निगम का आईओपी के माध्यम से निजीकरण, बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि, श्रम कानूनों में बदलाव व सार्वजनिक क्षेत्रों रेल, कोयला व संचार में विनिवेश का विरोध किया जाता है। साथ ही केन्द्र सरकार से एलआईसी व जीआईसी को मजबूत करने, बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लेने व बीमा कर्मचारी संघ को मान्यता देने की मांग की जाती है।

मौके पर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, संजय शर्मा, बिजय कुमार, अनुराग मुर्मू, अंजलि श्वेता, अंशु कुमारी सिघानिया, शबा परवीन, उमानाथ झा, अभय कुमार, अनिल वर्मा, संहिता सरकार, कुमकुम बाला वर्मा, श्वेता, प्रज्ञा आनंद, देवनाथ दास, प्रदीप प्रसाद, पंकज कुमार, प्रभाष कुमार, डेनियल मरांडी, बिनय कुमार, रोशन कुमार आदि थे।

Source: Jagran