बीस हजार से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य बीमा
झांसी। कोराना संक्रमण के चलते लोगों में काफी भय का माहौल है। डर का आलम यह कि कोराना काल में ही सरकारी व प्राईवेट बीमा कंपनियों से अब तक बीस हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य बीमा कराया है। जिसके चलते बीमा कंपनियों का कारोबार में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
27 अप्रैल को ओरछा गेट में 59 वर्षीय महिला शहर की पहली कोराना पॅाजिटिव पाई गई थी। उसके बाद से रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते शहर में अब तक लगभग ढाई सौ मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मौत के मामले में भी झांसी प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिसके चलते शहर वासियों को भय सताने लगा है। लोग अब बीमा कंपनियों के एजेंटों से स्वास्थ्य बीमा कराने लगे हैं। कोरोना काल से पहले स्वास्थ्य बीमा कराने वालों में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी व निजी कंपनियों के अधिकारी ही होते थे। लेकिन अब मध्यमवर्गीय लोगों का भी रुझान काफी बढ़ गया है। जिसके चलते कोराना काल से पहले हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों का अनुपात करीब 30 से 40 फीसदी ही था। लेकिन अब 60 से 70 फीसदी तक हो गया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर लोग काफी जागरूक हुए हैं। पहले लोग एजेंटों के माध्यम से ही बीमा कराते थे। लेकिन अब सीधा शाखाओं में आकर भी स्वास्थ्य बीमा कराने लगे हैं।
कोराना काल में बीमा कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोग स्वास्थ्य बीमा के प्रति काफी जागरूक दिखा रहे हैं। रोजाना सात से आठ लोगों का हेल्थ इंश्योरेंस कर रहे हैं।
कृष्ण बिहारी लाल, बीमा अभिकर्ता, एलआईसी
कोराना संक्रमण के चलते लोग काफी चिंतित हो गये हैं। फिलहाल स्वयं की आय को बढ़ाने के साथ ही परिजनों को भी स्वास्थ्य संबंधी बीमा करा रहे हैं।
राजीव जैन, बीमा अभिकर्ता, एलआईसी
स्वास्थ्य को लेकर लोग एकदम से जागरूक हो गये हैं। स्वास्थ्य बीमा के साथ ही लोग पेंशन प्लान को काफी तबज्जो दे रहे हैं। बीमों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है।
कुलदीप खरे, सीएलआईए, एलआईसी
पहले दिन भर लोगों को बीमा कराने के लिए समझाना पड़ता था। लेकिन अब लोग खुद ही घरों पर बुलाकर स्वास्थ्य बीमा संबंधी पॉलिसी कराने लगे हैं।
आत्माराम पांचाल, बीमा अभिकर्ता, एलआईसी
Source: Amar Ujala
http://www.insurancealertss.