फसल बीमा के लिए 31 तक करा लें पंजीकरण, नहीं तो फिर होगा ये सब
हाथरस: जिले भर के हजारों किसानों के लिए अच्छी खबर है। गांवों में खुले सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) में भी किसान अपनी फसलों का बीमा करा सकेंगे। फसल बीमा के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। उसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। फसलों के नुकसान की घटना के सात दिन के भीतर राज्य सरकार द्वारा इस प्रावधान के लिए घोषणा करनी होती है। जबकि 15 दिन के भीतर बीमित क्षेत्र में बीमा कंपनी व राज्य सरकार की संयुक्त कमेटी प्रभावित किसानों की फसल का निर्धारण करती है। इसके बाद मुआवजा की घोषणा होती है।
बीमा करने के निर्देश
सीएससी के जिला प्रभारी प्रदीप ङ्क्षसह ने बताया कि जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को फसल बीमा करने के निर्देश दे दिए हैं। फसल बीमा के लिए किसानों को अपने खेत की खतौनी, खसरा नंबर, बैंक की पासबुक लेकर जाना होगा। फसल बीमा के लिए आवेदन अप्लाई करने का किसान से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसान को केवल फसल के हिसाब से प्रीमियम राशि ही देनी होगी, जो सरकार ने प्रति एकड़ के हिसाब से फिक्स की है। सीएससी संचालक का कमीशन सरकार देगी।
Source: Jagran
http://insurancealerts.in/