सड़कों पर उतरे बैंक, बीमा और पैक्स कर्मचारी
हिसार : भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सरकार जगाओ सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को पांचवें दिन बैंकिग, बीमा एवं पैक्स क्षेत्र जैसे वित्तीय क्षेत्रों के कर्मचारियों ने भाग लेते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एचएयू के गेट नंबर चार से शुरू किए गए इस प्रदर्शन के उपरांत लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास बिश्नोई ने की, वहीं राज्य महामंत्री हनुमान गोदारा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
राज्य कोषाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की श्रम विरोधी नीति, सार्वजनिक उपक्रमों को बंद करने, श्रमिक कानूनों को निलंबित करने, प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था न करने और लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के वेतन भत्ते न देने सहित विभिन्न मुद्दों पर विरोध जताया गया। पैक्स कर्मचारी नेता सुरजीत कुमार ने कहा कि सरकार ने पैक्स कर्मचारियों के सेवा नियम लागू कर दिए, लेकिन 2017 से अब तक विसंगतियां दूर नहीं हो पाई हैं। इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों की तरह पैक्स कर्मचारियों के मृतक के आश्रित को नौकरी देने तथा पैक्स कर्मचारियों को ग्रेज्युटी एक्ट के अनुसार ग्रेज्युटी देने की मांग भी उठाई गई। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से जिलामंत्री सुनील ढिल्लो, संगठन मंत्री सुरजीत कुमार, प्रेस सचिव हर्षवर्धन जोशी, भंवर सिंह चौहान, राकेश कुमार, जगदीश बंसल, कुलभूषण बत्रा, नेकीराम, ओमपाल सिंह व प्रवीन कुमार सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
Source: Jagran
http://insurancealerts.in/