12-08-2020

Insurance AlertssLIC शुरू करेगी स्पेशल अभियान, बंद हो चुकी पॉलिसी दोबारा चालू कर पाएंगे
नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा है कि मौजूदा कठिन समय में रिस्क कवर को जारी रखने को प्रोत्साहित करने के लिए वह अपने पॉलिसीहोल्डर्स को बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का मौका देगी. इस बीमा कंपनी ने 10 अगस्ते से नौ अक्टूबर तक स्पेशल रिवाइवल अभियान शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत एलआईसी की बंद हो चुकी व्यक्तिगत पॉलिसी फिर से शुरू की जा सकेंगी.
लेट पेमेंट में मिलेगी छूट
एलआईसी ने एक बयान में कहा कि विशेष रिवाइवल अभियान के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. एलआईसी ने बयान में कहा कि रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को लेट पेमेंट में 20 फीसदी की छूट मिलेगी.
2019-20 में एलआईसी की प्रीमियम आय बढ़ी
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 2019-20 में नये प्रीमियम से मिली आय 25.2 फीसदी बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 1,77,977 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि, इस दौरान कंपनी ने 2,54,222.3 करोड़ रुपये की पॉलिसी का भुगतान किया जो कि मामूली 1.31 फीसदी अधिक रहा. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी जीवन बीमा क्षेत्र में 75.90 फीसदी और पहले साल के प्रीमियम में 68.74 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी बनी हुई है.
कुल बीमा पेमेंट में मामूली बढ़त
कंपनी का मार्च 2020 में खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान कुल बीमा भुगतान 2,54,222.27 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 2,50,936.23 करोड़ रुपये से महज 1.31 फीसदी ज्यादा रहा है.
Source: ABP News
