12-08-2020

बीमा भुगतान से वंचित 4564 किसानों को मिलेगा क्लेम

Insurance Alertss
|
12-08-2020
|

बीमा भुगतान से वंचित 4564 किसानों को मिलेगा क्लेम

ललितपुर। वर्ष 2019 में नष्ट हुुई खरीफ की फसल के बीमा भुगतान पाने से वंचित 4564 किसानों को भी बीमा क्लेम का भुगतान की तैयारी की जा रही है। अब इनके दस्तावेजों व किसानों को चिह्नित करने के लिए लेेखपालों को जिम्मेदारी दी गई है। इससे अब वंचित किसानों को बीमा क्लेम मिल सकेगा।

जनपद में खरीफ 2019 की फसल पककर तैयार हो गई थी, लेकिन कटाई से पहले लगातार दस दिन तक बारिश होने के कारण पूरी नष्ट हो गई थी। इस पर बीमित किसानों ने बीमा क्लेम भुगतान कराए जाने की मांग की। केंद्र व राज्य सरकार की टीम ने नुकसान का आकलन कर 70 प्रतिशत का नुकसान होना तय किया गया था।

वर्ष 2019 में खरीफ की फसल का बीमा एक लाख 51 हजार किसानों ने कराया गया था। इनमें एक लाख 49 हजार बैंकों में ऋणी किसानों का बैंकों ने किया गया था। इसके अलावा डेढ़ हजार से अधिक किसानों ने कंपनी से मिलकर बीमा कराया गया था।

लेकिन नुकसान के आंकलन के बाद भी कई किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिल पाया । जिसको लेकर किसानों धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देकर मांग की। तब कई किस्तों में एक लाख 46 हजार से अधिक किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है। लेकिन आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की कमी से 4564 किसानों को भुुगतान नहीं हो सका है। इनमें 1862 किसानों के आधार कार्ड बैंकों को प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा 2703 किसानों के डबल इंट्री के चलते भुगतान नहीं हो सका है।

लेकिन अब जिला प्रशासन ने किसानों के आधार कार्ड व अन्य जानकारी जुटाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि लेखपालों को जिम्मेदारी देकर किसानों के दस्तावेज जुटाए जाएं। जिससे किसानों केे बीमा क्लेम का भुगतान किया जा सके।

इन किसानों को हो चुका बीमा क्लेम का भुगतान

अखरीफ 2019 की नष्ट हुई फसल का एक लाख 46 हजार से अधिक किसानों को 306,21 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों का डाटा दुरुस्त कराकर शीघ्र ही भुगतान कराया जाएगा।

Source: Amar Ujala