लगातार बढ़ रही इंश्योरेंस क्लेम की संख्या, कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए अगस्त तक मिले 2,641 करोड़ रुपए के 1.69 लाख से ज्यादा दावे
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार अगस्त महीने में कुल 2,641 करोड़ रुपए के राशि के लिए 1.69 लाख से ज्यादा क्लेम आए हैं। ये आंकड़ा जुलाई महीने से करीब 2 गुना से भी ज्यादा है। सबसे ज्यादा क्लेम महाराष्ट्र में आए हैं।
महाराष्ट्र में आ रहे सबसे ज्यादा क्लेम
इनमें सबसे ज्यादा 887 करोड़ रुपए के 69,500 हजार दावे आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 20,300 और 13,900 क्लेम आए हैं। कोरोना के कारण देश में लगातार इंश्योरेंस क्लेम करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
31 जुलाई तक आए थे 80 हजार क्लेम
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक कुल 1,300 करोड़ रुपए के राशि के लिए 80 हजार से ज्यादा क्लेम आए हैं। ये आंकड़ा जून महीने से करीब 3 गुना ज्यादा है। इससे पहले जारी आंकड़ों के अनुसार बीमाधारकों के कोविड -19 के इलाज के लिए 19 जून तक 281 करोड़ रुपए की राशि के लिए 18,100 से अधिक क्लेम मिले थे।
8 लाख रुपए तक के आ रहे क्लेम
बीमा कंपनियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में औसत 1.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं। जहां मरीज की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहां दावा 8 लाख रुपए तक जा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास जुलाई महीने के अंत तक 561 डेथ क्लेम आए हैं जिनकी राशि 26.74 करोड़ रुपए है।
Source: Dainik Bhaskar