11-09-2020

वाराणसी से 177 E-Rickshaw की फाइलें जांच के लिए गईं लखनऊ, इंश्योरेंस में मिली गड़बड़ी

Insurance Alertss
|
11-09-2020
|

वाराणसी से 177 E-Rickshaw की फाइलें जांच के लिए गईं लखनऊ, इंश्योरेंस में मिली गड़बड़ी

वाराणसी: फर्जी इंश्योरेंस के सहारे परिवहन कार्यालय में पंजीकृत 177 ई-रिक्शा की फाइल लेकर गुरुवार को पंजीयन लिपिक लखनऊ रवाना हो गए। ई-रिक्शा पंजीयन में इंश्योरेंस की जांच आनन-फानन कराई गई। फिलहाल, पंजीकृत ई-रिक्शा की 177 फाइल लेकर लखनऊ गए हैं। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने मुख्यालय में तैनात उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चौरसिया को जांच अधिकारी बनाया है। माना जा रहा कि जांच अधिकारी की रिपोर्ट जाते ही परिवहन आयुक्त दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। 

फर्जी इंश्योरेंस के सहारे ई-रिक्शा का पंजीयन होने की शिकायत पर परिवहन आयुक्त ने संभागीय परिवहन अधिकारी हरिशंकर सिंह से पिछले दिनों हुए पंजीकृत ई-रिक्शा के बारे में फाइल मांगी थी। स्थानीय अधिकारियों ने 24 ई-रिक्शा की फाइल भेजी थी, लेकिन उन्होंने नाराजगी जताते हुए और फाइल मांगी। फिलहाल 177 ई-रिक्शा के इंश्योरेंस का विभिन्न कंपनियों से सत्यापन कराने के बाद फाइल लेकर पंजीयन लिपिक अशोक कुमार सिंह लखनऊ रवाना हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो कई ई-रिक्शा के इंश्योरेंस में गड़बड़ी मिली है। कंप्यूटर में इंश्योरेंस नंबर पूरे नहीं लिखे गए हैं और कुछ फर्जी भी हैं।

फाइल हथियाने की फिराक में डीलर

पंजीयन की जांच शुरू होते ही ई-रिक्शा डीलरों में हड़कंप है। कई डीलर व उनके कर्मचारी गुरुवार को परिवहन कार्यालय में फाइलों को देखते रहे। कुछ गड़बड़ी पकड़ में आने पर फाइल हथियाने के फिराक में थे लेकिन उन्हें ले जाने नहीं दिया गया।

पेट्रोलियम मंत्री ने आनलाइन किया सीएनजी स्टेशन का लोकार्पण

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को भेलूपुर में गेल के नौवें सीएनजी स्टेशन का आनलाइन लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश भर में सीएनजी का दायरा बढ़ रहा है। इस खास मौके पर स्टेशन को सजाया गया था। वैसे इससे पहले पिछले माह ही इसका औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया था। इस मौके पर गेल के उप महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्र, इंडियन ऑयल के प्रबंधक इंद्रजीत वर्मा आदि मौजूद थे।

Source: Jagran