आशा वर्करों का हो 50 लाख का बीमा
आशा वर्कर व फैसिलिटेटर वर्कर यूनियन पंजाब प्रदेश के आह्वान पर ब्लाक प्रधान निर्मला देवी व महासचिव अरूणा ठाकुर के नेतृत्व में मांगों को लेकर मांग पत्र एसएमओ हाजीपुर डॉक्टर बलविदर सिंह को दिया गया। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आशा वर्करों व फैसिलिटेटर के तौर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा किया जाए। जब तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस है तब तक इन कर्मचारियों को स्पेशल भत्ता दिया जाए। सभी कर्मचारियों को विभाग में लेकर इन्हें, पक्का नहीं किया जाता है, तब तक इन्हें पंजाब प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा सरकार के पैटर्न पर वेतन दिया जाए और सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री में किया जाए। पुरानी पैंशन कमेटी के सूबा कन्वीनर जसवीर सिंह, पससफ यूनियन के प्रधान राजीव शर्मा, सुचेता कुमारी, कविता, सुरिष्टा कुमारी, शशि बाला, मीरा देवी के सहित कई अन्य यूनियन के सदस्यों के अतिरिक्त सेहत विभाग हाजीपुर के बीईई बचित्तर सिंह मौजूद रहे।
Source: Jagran