IndiaFirst Life ने लॉन्च किया गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान, सात तरह के इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ोदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमोटेड, इंडियाफर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इंडियाफर्स्ट लाईफ) ने आज इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान लॉन्च किए जाने की घोषणा की। इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान सात प्लान विकल्पों के साथ आ रही है। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुरूप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। यह टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी बीमित व्यक्ति एवं उसके प्रियजनों को एक्सीडेंटल टोटल परमानेंट डिसएबिलिटी (एटीपीडी), क्रिटिकल इलनेस (सीआई), डेथ एवं एक्सीडेंटल डेथ (एडीबी), डिजनरेटिव डिज़ीज़ेज़ या टर्मिनल इलनेस (टीआई) के मामले में वित्तीय मदद देने के लिए खास रूप से डिज़ाईन की गई है। इसके अलावा, बीमित व्यक्ति चुने गए पेआउट विकल्प के अनुसार इस पॉलिसी के फायदे लंपसम में या लंपसम एवं लेवल/ बढ़ती आय के अनुरूप प्राप्त कर सकता है।
इंडियाफर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर एवं बैंक ऑफ बड़ोदा के एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा, 'इंडियाफर्स्ट लाईफ हमारी अपनी लाईफ इंश्योरेंस कंपनी है। यह हर वर्ग के लिए व्यवहारिक लाईफ इंश्योरेंस उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करती है। हम प्रतिस्पर्धी मूल्यों में उत्तम उत्पाद प्रदान करके अपने ग्राहकों को दीर्घकालिक व सतत फायदा प्रदान करते रहेंगे।
हमें विश्वास है कि इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान बैंक ऑफ बड़ोदा के लगातार बढ़ते ग्राहक वर्ग की बीमा की खास जरूरतों को पूरा करेगा। इस विस्तृत टर्म इंश्योरेंस उत्पाद के माध्यम से हम अपने ग्राहकों से किया वादा पूरा करना व उनके प्रियजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं। इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है।'
इंडियाफर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के डिप्टी सीईओ, रुषभ गांधी ने कहा, 'शुद्ध सुरक्षा वाला लाईफ इंश्योरेंस कवर किसी व्यक्ति द्वारा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लिया जाने वाला सबसे निस्वार्थ कवर है। 'कस्टमरफर्स्ट' समाधान देने की हमारी अवधारणा के अनुरूप मुझे खुशी है कि हम इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान प्रस्तुत कर रहे हैं। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है।
किफायती प्रीमियम के साथ यह अभिनव व नए युग का टर्म इंश्योरेंस सात अलग-अलग कवरेज विकल्पों के साथ आएगा, जो विभिन्न वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे। इस उत्पाद की एक मुख्य विशेषता यह है कि ग्राहक को प्रीमियम केवल 5 साल तक ही देना पड़ता है, पर उसे कवरेज 99 वर्ष की आयु तक मिलता है। इंडियाफर्स्ट लाईफ गारंटीड प्रोटेक्शन प्लान भारत में सबसे विस्तृत प्रोटेक्शन प्लांस में से एक है। हमारा सोशल मीडिया अभियान, ‘अबनोआधेवादे’ इस बात पर बल देता है कि जब आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की बात आती है, जो उसके लिए कोई समझौता नहीं किया जा सकता।'
यह प्लान जीवन के विशेष मौकों जैसे शादी, होम लोन लेने, बच्चे को जन्म/कानूनी रूप से अपनाने के अवसरों पर किसी अतिरिक्त अंडरराईटिंग के बिना लाईफ कवर को बढ़ाने का विकल्प भी देता है।
Source: Jagran
http://www.insurancealertss.