15-10-2020

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 23 हजार अस्पतालों में मिलेगा जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

Insurance Alertss
|
15-10-2020
|

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 23 हजार अस्पतालों में मिलेगा जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देश भर के 23 हजार अस्पतालों में मिलेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वास्थ्य बीमा योजना और इसके तहत दिए जाने वाले गोल्डन कार्ड को मंजूरी देने की समीक्षा की है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के हर नागरिक को मिलना चाहिए। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। उपराज्यपाल ने कहा कि उनका मकसद जम्मू कश्मीर की स्वास्थ्य सेवाओं को देश में सबसे बेहतर बनाना है। यह योजना राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने में अहम साबित होगी।

जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य बीमा योजना दरअसल, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का ही विस्तार है। इसमें प्रदेश के सभी परिवारों को पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज का प्रावधान है। इस योजना का लाभ देश के 23 हजार अस्पतालों में मिलेगा। इसमें 1589 पैकेज होंगे। इसके तहत जम्मू-कश्मीर के 15 लाख अतिरिक्त परिवारों को लाभ मिलेगा।

उच्च स्तरीय बैठक में उपराज्यपाल ने योजना व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को भी पूरा लाभ देने को कहा है। बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त अटल ढुल्लु, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव नीलेश्वर कुमार मौजूद रहे।

Source: Jagran

http://www.insurancealertss.com//Insurance/NominationForm/19475