नेशनल इंश्योरेंस के कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ
लुधियाना: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के सभी कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाते हुए सत्यनिष्ठा की शपथ ली। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अमनदीप सिंह ग्रोवर, विजिलेंस इंचार्ज, जगदीश कुमार ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग नागरिकों के माध्यम से ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। ग्रोवर ने सभी कार्मिकों को भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि सभी कार्यालय के कार्य को भलीभांति और समय पर निपटाने का प्रयत्न करें।
विजिलेंस इंचार्ज कुमार ने बताया कि हमें हर क्षेत्र में ईमानदारी और अखंडता को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सभी के सक्रिय और प्रतिबद्ध भागीदारी के साथ ही भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है। अंत में उन्होंने सफल सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुभकामनाएं दीं।
Source: Jagran