06-11-2020

रकम हड़पने पर बीमा कंपनी के संचालकों पर मुकदमा

Insurance Alertss
|
06-11-2020
|

रकम हड़पने पर बीमा कंपनी के संचालकों पर मुकदमा

बाजपुर : पालिसीधारकों के लाखों रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने एक बीमा कंपनी के संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी पवन कुमार वर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके पिता मदनलाल वर्मा मुड़िया पिस्तौर चूना भट्ठी स्थित एक बीमा कंपनी में एजेंट हैं। जिसमें परिवार के सदस्यों सहित करीब 21 पालिसीधारकों की रकम जमा करवाई। इनमें से अधिकांश की पालिसी पूर्ण हो चुकी हैं। ऐसे में उनके बांड, रसीदें व अन्य जरूरी कागजात कंपनी में जमा भी करवा दिए गए हैं। आरोप है कि शुरुआत में तो कंपनी संचालक भुगतान करने का भरोसा दिलाते रहे, लेकिन अब पैसा देने से इन्कार कर दिया है।

दूसरी ओर, पालिसीधारक अपनी रकम दिलवाने का दवाब उसके पिता व एजेंट मदन लाल वर्मा पर डाल रहे हैं। पवन के अनुसार आरोपितों ने जालसाजी कर करीब पांच लाख 25 हजार रुपये की रकम लाभांश सहित हड़प ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंपनी संचालक अरविद कुमार वर्मा, सूर्यप्रकाश वर्मा, हरीश वर्मा, विष्णु वर्मा पुत्रगण रमेश चंद्र वर्मा व रमेश चंद्र वर्मा निवासी मुड़िया कलां (रेलवे क्रासिग के पास) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Source: Jagran