06-11-2020

बीमा राशि के भुगतान को लेकर महिला बच्चों के साथ धरने पर बैठी

Insurance Alertss
|
06-11-2020
|

बीमा राशि के भुगतान को लेकर महिला बच्चों के साथ धरने पर बैठी

टनकपुर : मा के लंबित भुगतान की माग को लेकर नगर पालिका की मृतक महिला कर्मचारी की पुत्री एक बार फिर से धरने पर बैठ गई है। उसने पालिका प्रशासन पर भुगतान की कार्रवाई को जान बूझकर लटकाने का आरोप लगाया है। नगर पालिका में सेवारत सरोज देवी का 2008 में निधन हो गया था। मौत के बाद पालिका ने उनके अन्य देयकों का भुगतान कर दिया। लेकिन सामूहिक बीमे की राशि नहीं दी गई।

इस माग को लेकर मृतका की पुत्री रोशनी अपने बच्चों के साथ पालिका परिसर में धरने पर बैठ गई है। धरने पर बैठी रोशनी का कहना है कि इस माग को लेकर कई बार पालिक प्रशासन से गुहार लगा चुकी है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। रोशनी ने बताया कि जब वह पिछली बार धरने पर बैठी थी तो पालिकाध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग से वार्ता होने पर व जल्द भुगतान दिलाए जाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जबतक यह भुगतान नहीं मिल जाता। वह अपने बच्चों के साथ पालिका में धरने पर बैठी रहेंगी। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार व प्रभारी ईओ डा. डीके शर्मा ने बताया कि रोशनी की मृतक मा के बीमे की राशि के भुगतान के संबंध में शहरी विकास विभाग को सितंबर माह में रिमाइंडर भेजा गया है। अभी बीमा कंपनी सें विभाग को ही भुगतान नहीं मिल पाया है।

Source: Jagran