19-11-2020

बीमा कंपनी के जाल में फंसी रबी फसल

Insurance Alertss
|
19-11-2020
|

बीमा कंपनी के जाल में फंसी रबी फसल

कन्नौज : नियमों में बदलाव होने के बाद भी बीमा कंपनी के जाल में रबी फसल फंस गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक अक्टूबर से रबी फसल आलू, गेहूं व लाही-सरसों के बीमा की प्रक्रिया लागू हो चुकी है, लेकिन जिले में नामित कंपनी यूनिवर्सल सोंफो की कवायद अब तक शुरू नहीं हुई है। गांव-गांव न प्रचार हुआ न ही वैन व रैली निकली है। इस कारण किसान योजना से अंजान हैं और फसल योजना होते हुए भी किस्मत के सहारे है। कृषि विभाग को रूट चार्ट व रोजाना कार्यों की रिपोर्ट अब तक नहीं सौंपी गई है। इधर, बैंकें भी पुराने ढर्रे पर चल रहीं हैं। एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक केसीसी कार्ड से प्रीमियम काटकर बीमा करने का नियम है, लेकिन हर बार की तरह 25 दिसंबर से करने की लिए हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इससे बीमा कंपनी को सीधे फायदा होगा। अक्टूबर से दिसंबर के बीच फसल बर्बाद होती है तो कंपनी बीमा न होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेगी, जबकि प्रीमियम एक अक्टूबर से 31 मार्च तक वसूला जाएगा। आवेदन के इंतजार का बहाना

अब तक केसीसी खाते से बिना किसान की सहमति व जानकारी के बैंकें प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को देती थीं। किसान के चाहते हुए भी फसल बीमित हो जाती थी। इस वर्ष इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया। अब जिन किसानों को बीमा नहीं कराना उन्हें 24 दिसंबर तक यह बात लिखकर देनी होगी। इस बात की जानकारी अधिकांश किसानों को नहीं है। इस कार्य की शुरुआत अक्टूबर से शुरू होनी चाहिए, लेकिन बैंक व बीमा कंपनी दिसंबर अंत के इंतजार में बैठी हैं, जो सहमत हैं उनका जानकारी के अभाव में बीमा नहीं हुआ है।

Source: Jagran

https://www.youtube.com/watch?v=w9WyVeKArco