30-11-2020

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने लिया सरकारी सेकेंडरी स्कूल रायपुर को गोद

Insurance Alertss
|
30-11-2020
|

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने लिया सरकारी सेकेंडरी स्कूल रायपुर को गोद

मानसा : यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की बठिडा डिवीजन ने कंपनी की सीएसआर स्कीम सामाजिक जिम्मेवारी तहत सरकारी सेकेंडरी स्कूल रायपुर को गोद लिया, जिसको लेकर स्कूल में एक समागम करवाया गया। समागम का उद्घाटन कंपनी के बठिडा डिवीजन के सीनियर मैनेजर बलदेव सिंह मुख्य मेहमान ने किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी संजीव बंसल विशेष तौर पर हाजिर हुए। समागम दौरान स्कूल में बच्चों के प्रयोग के लिए कुर्सियां, मेज, अलमारी, बैंच, साउंड सिस्टम, लेक्चर स्टैंड व खेल किट दी गई।

इस अवसर पर संबोधित करते मैनेजर बलदेव सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा बीमा करने के साथ साथ लोग भलाई के कामों में हिस्सा डाला जाता है। कंपनी का उदेश्य लोगों को बढि़या सेवाएं प्रदान करना है और लोगों में बीमा संबंधी जागरूकता पैदा करना है। कंपनी के लुधियाना रीजन में बठिडा जिले का गांव गुरुसर महराज, गांव नंदपुर जिला फतेहगढ़, गांव ढंडा जिला जालंधर, बारडर क्षेत्र का गांव अटलगढ़ जिला अमृतसर, बठिडा में विशेष तौर पर गूंगे बहरे बच्चों के लिए बने भाई गुरबंता दास स्कूल, मानसा जिले के गांव जंडावाला का सरकारी मिडल स्कूल, सरकारी सीनियर लड़कियां फिरोजपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाघा पुराना, विशेष तौर पर जिक्रयोग्य है।

उन्होंने कहा कि कंपनी गांवों में स्कूलों को गोद लेने के बाद स्वच्छ भारत मुहिम, रक्तदान कैंप, मेडिकल कैंप, वातावरण, सड़क सुरक्षा बारे जागरूकता पैदा करती है। इस मौके गांव के सरपंच कुलविदर सिंह व गुरबिदर सिंह, नगर पंचायत, इंचार्ज प्रिसिपल नरिदर सिंह, प्राइमरी स्कूल के हैड बरिदर सिंह व समूह स्टाफ कंपनी मानसा ब्रांच के सहायक मैनेजर सुरिदर सिगला, तलवंडी साबो ब्रांच के प्रिस कुमार, बठिडा के सहायक मैनेजर अशोक कुमार व उनकी टीम के सदस्य पहुंचे हुए थे। स्टेज सचिव की भूमिका संदीप कुमार व जसदीप सिंह ने अदा।

Source: Jagran