14-12-2020

रबी फसल के बीमा के लिए किसान इस माह करवा सकते हैं पंजीकरण, जानिए किस तरह करना होगा आवेदन

Insurance Alertss
|
14-12-2020
|

रबी फसल के बीमा के लिए किसान इस माह करवा सकते हैं पंजीकरण, जानिए किस तरह करना होगा आवेदन

धर्मशाला: एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी जो कि निजी क्षेत्र में भारत की तीसरी सबसे बड़ी गैर जीवन बीमा प्रदाता है को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुनर्सरंचित मौमस आधारित फसल बीमा योजना (आरड्ब्यूबीसीआइएस) को लागू करने के लिए अधिकृत किया है। यह योजना रबी 2020-2021 सीजन के लिए कांगड़ा, मंडी, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में ऋणी और गैर ऋणी किसानों के लिए है। पुनर्सरंचित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरड्ब्यूबीसीआइएस) के अंतर्गत सभी उत्पादों को हॉर्टीकल्चर विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। उल्लेखित जिलों में इस स्कीम के अंतर्गत कवर की गई फसलों में शामिल हैं  सेब, आम, नींबू,प्लम और पीच।

आरड्ब्यूबीसीआइएस द्वारा मौसमी आपदाओं में कवर जैसे कि कम या भारी बारिश कवर कंजीक्यू्फ्टिव ड्राई डे कवर, रिलेटिव ह्यूमिडिटी कवर की पेशकश की जाती है, जिसे हॉर्टीकल्चर विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है। कांगड़ा, किन्नौर, लाहुल- स्पी‍ति और मंडी जिलों के किसान उपरोक्त सूचीबद्ध फसलों के लिए अपनी फसल का बीमा आरड्ब्यूबीसीआइएस स्कीम के अंतर्गत करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें  नजदीकी वित्तीय संस्थान जैसे राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक, प्राइमरी एग्रीकल्चर कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी (पीएसीएस) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से संपर्क करना होगा।

वह‍ एचडीएफसी एर्गो एजेंट्स से भी संपर्क कर सकते हैं। किसान फॉर्मज एप पर लॉग ऑन कर सकते हैं और स्कीम के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के लिए कवर प्राप्त करने के लिए दिसंबर माह के अंत तक आवेदन कर सकते है। मौसम सूचकांक और टर्म शीट के संलग्नक 2 में अधिसूचित मानकों के आधार पर दावों की राशि का सेटलमेंट किया जाएगा।

Source: Jagran