21-01-2021

ईएसआइसी बीमाधारकों के लिए खुशखबरी : किसी भी अस्पताल में कराएं इलाज, अब रेफर कराने का कोई झंंझट नहीं

Insurance Alertss
|
21-01-2021
|

ईएसआइसी बीमाधारकों के लिए खुशखबरी : किसी भी अस्पताल में कराएं इलाज, अब रेफर कराने का कोई झंंझट नहीं

आदित्यपुर:  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के बीमित सदस्य (आइपी) को झारखंड सरकार ने बुधवार को बड़ी राहत दी है। अब बीमित परिवारों को अपने आश्रितों के इलाज या दूसरे अस्पताल में रेफर कराने के लिए ईएसआइसी अस्पताल या डिस्पेंसरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

झारखंड सरकार द्वारा जारी नई अधिसूचना के तहत अब बीमित परिवार आपात स्थिति में किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। इसके लिए बीमित परिवार को 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना नजदीकी डिस्पेंसरी को देनी होगी। ऐसे में ईएसआइसी निजी अस्पताल में हुए इलाज के खर्च को खुद वहन करेगी। पूर्व के समय में बीमित व्यक्ति को इएसआइसी के अनुबंध होनेवाले अस्पताल में ही अपना इलाज कराना पड़ता था। उसके लिए भी उसको ईएसआइसी से रेफर पत्र बनाकर ले जाना पड़ता था, लेकिन अब सरकार के द्वारा किए गए आदेश के बाद अब कोई भी बीमित व्यक्ति किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है।

रेफर लेटर दिखने की जरूरत नहीं

अब आकस्मिक इलाज के लिए लोगों को अस्पताल में रेफर पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं है। बीमित व्यक्ति के द्वारा इलाज कराने के बाद ईएसआइसी अस्पताल के डिसपेंसरी में बिल जमा कर देंगे, जिसके बाद उसका बिल भुगतान हो जाएगा। यह जानकारी ईएसआइसी अधीक्षक डा एमपी मिंज एवं मेडिकल प्रभारी डा ए एम सिन्हा ने देते हुए बताया कि लोगों को अब रेफर के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एक लाख 80 हजार बीमित परिवार जमशेदपुर ईएसआइसी से जुड़े हुए हैं।

Source: Jagran