Budget 2021 में बड़ी घोषणा, इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर में होगा ये बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज देश का आम बजट पेश किया और इस बीच उन्होंने बीमा कंपनियों और बैंकों को लेकर बड़ी घोषणा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि LIC का IPO (Initial Public Offering) लाया जाएगा. इसके बाद इसके शेयर्स बेचे जाएंगे. साथ हीं पहले बीमा कंपनियों में 49 प्रतिशत विदेश निवेश (FDI) की अनुमति थी लेकिन इसकी सीमा को अब बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया है. Also Read - दिल्ली की जनता केंद्र को 1.5 लाख करोड़ का टैक्स देती है और बजट में राजधानी को मिले सिर्फ 325 करोड़ रुपए : सिसोदिया
वित्तमंत्री ने बताया कि एक सामान्य बीमा कंपनी (General Insurance Company) का निजीकरण किया जाएगा. IDBI बैंक के अलावा 2 अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSU) का निजीकरण किया जाएगा. साथ ही भारत पेट्रोलियम में विनिवेश (Disinvestment) किया जाएगा. एयर इंडिया और बीपीसीए में विनिवेश किया जाएगा. बैंकों का Recapitalisation किया जाएगा. Also Read - बजट पेश करने के बाद किसान आंदोलन पर बोलीं वित्त मंत्री- बातचीत के लिए तैयार है सरकार
Source: India.com