05-02-2021

आगरा में बीमा कंपनी कर्मचारी के खाते से शातिरों ने पार किए 50 हजार रुपये

Insurance Alertss
|
05-02-2021
|

आगरा में बीमा कंपनी कर्मचारी के खाते से शातिरों ने पार किए 50 हजार रुपये

आगरा: बीमा कंपनी कर्मचारी का एटीएम कार्ड जेब में रखा था। उन्होंने किसी को ओटीपी और कार्ड का सीवीबी नंबर भी नहीं बताया। इसके बाद भी उनके एटीएम कार्ड के माध्यम से शातिरों ने खाते से 50 हजार रुपये पार कर लिए। पीड़ित ने जगदीशपुरा थाने में शिकायत की है। एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर रकम निकाले जाने की आशंका जताई जा रही है।

जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी सेक्टर 12 निवासी परवेज अख्तर एक बीमा कंपनी में फील्ड आफिसर हैं। परवेज ने पुलिस को बताया कि उनका बैंक आफ बड़ौदा में बचत खाता है। 31 जनवरी को किसी ने उनके एटीएम कार्ड के माध्यम से पांच बार में पचास हजार रुपये खाते से निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर इसकी जानकारी दी। दूसरे दिन जगदीशपुरा थाने में शिकायत की। परवेज का कहना है कि एटीएम कार्ड उनके पास रखा था। उन्होंने किसी को अपने कार्ड का सीवीबी नंबर और ओटीपी नहीं बताया। फिर भी उनके खाते से रुपये निकल गए। पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। गुरुवार को भी वे थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस को आशंका है कि साइबर शातिरों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर खाते से रकम निकाली है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा बैजनाथ सिंह ने बताया कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। बैंक को पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई है। 

Source: Jagran