08-02-2021

वाहन इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदनें से पहले जरूरी है पूरी छानबीन, दुर्घटना के समय में कंपनी दे सकती है धोखा

Insurance Alertss
|
08-02-2021
|

वाहन इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदनें से पहले जरूरी है पूरी छानबीन, दुर्घटना के समय में कंपनी दे सकती है धोखा

नई दिल्ली: Car Insurance Tips: कार बीमा ऑनलाइन खरीदना कहने को तो बहुत आसान है, लेकिन यह आसान चीज आपको बाद में परेशानी में भी डाल देती है। कई बार देखा जाता है कि दुर्घटना के समय में बीमा कंपनी आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है। इसी उलझन के समाधान के लिए हम कुछ ऐसे टिप्स आपके लिए लेकर आएं हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी और अपने वाहन की पूरी तरह से सुरक्षा कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको जरूरत है कि आप अपना होमवर्क करें और इस बात से परिचित हो जाएं कि आपके लिए आवश्यक कवरेज की मात्रा क्या है। जैसे आप खुद को, अपने वाहन को या थर्ड पार्टी को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं या नहीं। इन सब बातों पर गौर करके ऑनलाइन वाहन इंश्योरेंस के लिए वेबसाइट पर देखना शुरू करें।

2. कुछ वेबसाइट पर देखने के बाद आप अपने बजट और जरूरत पर सही बैठने वाले बीमे की जानकारी जुटाकर उन्हें आपस में कंम्पेयर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपकी बीमा पॉलिसी में जीरो डेप्रिसिएशन कवर, 24x7 साइड असिस्टेंस और थर्ड पार्टी भी शामिल हो।

 3. बीमा कंपनी को अपने बीमे की रकम देने से पहले यह जरूर देख लें कि उस कंपनी का पुराना क्लेम रिर्कोड क्या है। यानी दुर्घटना के समय में इस कंपनी से आपको कितना सहयोग मिल सकता है। इसके लिए आप गूगल रिव्यू का भी सहारा ले सकते हैं।

4.सबसे अंत में उन सब चीजों की एक सूची तैयार करें जिनको आप अपने बीमे में कवर कराना चाहते हैं। जैसे कवरेज की रकम का प्रीमियम, उसकी लिमिटेशन, क्लेम के लिए फाइल करने का प्रोसेस आदि। इन सब चीजों के बारे में आप अपने द्वारा चुनी गई कंपनी के किसी अधिकारी से भी बात कर सकते हैं।

नोट: बाजार में मौजूद कंपनियों से भी आप वाहन बीमा खरीद सकते हैं, और इन्हीं टिप्स को अपनाकर बजट में एक बढ़िया डील पा सकते हैं।

Source: Jagran