आयुष्मान भारत सरबत बीमा योजना के तहत ई कार्ड बनाने की सुविधा शुरू
गुरदासपुर : राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान भारत सरबत बीमा योजना के तहत योग्य लाभार्थियों की ई-कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की जा चुकी है। इसके लिए लाभार्थी जिले में चल रहे कामन सर्विस सेंटर में जाकर अपना व अपने पारिवारिक सदस्यों के कार्ड बना सकते हैं।
डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि यह योग्य लाभार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद योजना है। इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड परिवारों का पांच लाख रुपये तक का नकदी रहित इलाज होता है। यह राज्य के सरकारी व सूचिबद्ध अस्पतालों में सेहत सेवाओं के रूप में मुहैया करवाया जाता है। इस संबंध में सेहत विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को हिदायत की गई कि वे लोगों को इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ अधिक से अधिक जरूरतमंदों के ई कार्ड बनवाए जाए। जिले में 388 कामन सर्विस सेंटर चल रहे हैं।
Source: Jagran