16-02-2021

खेत में किसान की मौत, बीमा लाभ दिलाने की मांग

Insurance Alertss
|
16-02-2021
|

खेत में किसान की मौत, बीमा लाभ दिलाने की मांग

जलालाबाद क्षेत्र में खेत में काम करते किसान की मौत हो गई। किसानों ने किसान की खेत में काम करते मौत पर किसान बीमा सहायता देने की प्रशासन से मांग की। थाना प्रभारी ने किसान के परिजनों को प्रशासन को जल्द रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया।

गांव उमरपुर में किसान प्रेम सिंह पुत्र रायसिंह के खेत उमरपुर -जड़ौदा पांडा मार्ग किनारे पर स्थित है । शनिवार सुबह 11:00 बजे किसान अपने पौत्र रोबिन के साथ खेत में गेहूं फसल की सिचाई करने गए । सिचाई करते समय किसान अचेत हो गया। पड़ोसी किसान पहुंचे तब तक किसान की मौत हो गई। पड़ोसी किसान ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ,चौकी प्रभारी सचिन पूनिया मृतक किसान के खेत पर पहुंचे। किसान के परिजनों ने किसान बीमा योजना अंतर्गत सहायता दिलाने की थाना प्रभारी से मांग की। थाना प्रभारी ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी भेजा। थाना प्रभारी ने किसान के परिजनों को प्रशासन को जल्द रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया। किसान के परिवार की आर्थिक हालत दयनीय है। चौकी प्रभारी ने बताया की मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। प्रशासन को जल्द रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

- यातायात नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई

शामली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को शामली में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई। वहीं, मेरठ-करनाल हाईवे पर एनएचएआइ ने टिटौली पर अवैध कटों को बंद कराया गया। कटों से गुजरने वालों पर कार्रवाई भी गई। एआरटीओ प्रशासन मुंशाीलाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक मनाया जाएगा।

Source: Jagran