29-05-2021

कोरोना से लोगों का बीमा की तरफ बढ़ा रुझान

Insurance Alertss
|
29-05-2021
|

कोरोना से लोगों का बीमा की तरफ बढ़ा रुझान

कानपुर देहात : कोरोना ने लोगों की जीने व सोचने के ढंग को भी बदलकर रख दिया है। अब लोगों का रुझान बीमा में बढ़ा है और खासकर हेल्थ बीमा लेने में अधिक लोग आ रहे हैं। कब बीमार होकर अस्पताल जाना पड़े और घर का बजट बिगड़कर रह जाए ऐसे में हेल्थ बीमा लोगों को भा रहा है। कोरोना काल में करीब 20 फीसद इस क्षेत्र में वृद्धि हुई है।

कोरोना का इलाज सरकारी अस्पताल में तो मुफ्त में होता है, लेकिन नर्सिंग वाले लंबा बिल बना देते हैं। इसके अलावा रोज नई बीमारियां आ रही हैं ऐसे में बीमा लोगों को अब सही लग रहा है। खासकर हेल्थ पॉलिसी लोग अपने अपने हिसाब से जांच परखकर ले रहे हैं। वहीं जहां पहले बीमा एजेंट को देखकर लोग दूरी बनाते थे वहीं अब उनसे अलग अलग पॉलिसी की जानकारी ले रहे हैं। एलआइसी पुखरायां शाखा प्रबंधक बृजेश शुक्ला के मुताबिक 2019-20 में पॉलिसी 9073 थी और प्रीमियम 62927000 रुपये था। वहीं 19-20 में पालिसी बढ़कर 9798 हो गईं और प्रीमियम 110012000 रुपये हो गए। हेल्थ इंश्योरेंस की बात करें तो 2019-20 में 52 तो अगले वर्ष 61 हो गईं। वहीं बाकी बीमा कंपनियों के वरिष्ठ एजेंटों की मानें तो कोरोना काल आने से करीब 20 फीसद की वृद्धि बीमा क्षेत्र में हुई है और कई लोग इसे ले चुके हैं तो कई लोग जानकारी ले रहे। बृजेश शुक्ला कहते हैं कि अब लोगों में सुरक्षा व स्वास्थ्य के ख्याल का भाव अधिक आ गया है इसका ही असर है कि बीमा की तरफ रुझान ज्यादा हो गया है।

Source: Jagran