09-06-2021

फसल बीमा नहीं कराना तो बैंक को करें सूचित

Insurance Alertss
|
09-06-2021
|

फसल बीमा नहीं कराना तो बैंक को करें सूचित

चंदौली : जिले में स्वैच्छिक फसल बीमा योजना लागू की जानी है। इसके लिए अंतिम तिथि 24 जुलाई अथवा 31 जुलाई से सात दिन पहले तक निर्धारित की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए ईच्छुक किसानों को आवेदन करना होगा। वहीं बैंकों से ऋणी जो किसान योजना का लाभ नहीं लेना चाहते, उन्हें बैंक शाखा में संपर्क कर इसके बाबत प्रार्थना पत्र देना होगा। वरना प्रीमियम की राशि उनके खाते से कट जाएगी। कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार भारती ने बताया कि खरीफ सत्र की फसलों धान, बाजरा, ज्वार, अरहर आदि फसलों का बीमा किया जाएगा।

Source: Jagran