जीएसटी भरने वाले व्यापारियों के लिए दस लाख का बीमा व पेंशन का प्रावधान करे सरकार : नैय्यर
पठानकोट: व्यापार मंडल पठानकोट की विशेष बैठक प्रधान अमित नैय्यर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रधान अमित नैय्यर ने जीएसटी भरने वाले व्यापारियों का 10 लाख तक का बीमा और 60 साल की उम्र के बाद पेंशन लगाने का प्रावधान लाने की बात कही गई।
व्यापार मंडल के सीनियर वाइस प्रधान इंचार्ज राजेश पुरी, जनरल सेक्रेटरी अरुण गुप्ता, कैशियर रमन हांडा, प्रोजेक्ट चेयरमैन विपन वर्मा, चीफ एडवाइजर राजीव महाजन व धर्मपाल पप्पू ने संयुक्त रूप से कहा कि जो पंजाब सरकार ने बीते दिनों कैबिनेट मीटिग में व्यापारी हित के लिए जो फैसला दुकानें खोलने संबंधी लिया है, जिसमें सोमवार से शनिवार छह बजे तक खोलने की इजाजत और अगले हफ्ते से रेस्टोरेंट जिम को भी कुछ नियमों को ताक पर रखते हुए खोलने की बात कही गई का व्यापार मंडल पठानकोट स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि इस लाकडाउन के दौरान व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है जिसके चलते सरकार को उनके बिजली के बिल और टैक्स में भी रियायतें देनी चाहिए। व्यापारियों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, जिसमें जीएसटी और टैक्स भरने वाले व्यापारियों के लिए 10 लाख तक का बीमा और 60 साल की उम्र के बाद पेंशन योजना भी तैयार करने की मांग की गई। प्रधान अमित नैय्यर ने कहा की एक व्यापारी सारी जिदगी सरकार को उसका बनता टैक्स देता है फिर भी वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है, जिसके लिए सरकार को व्यापारियों के लिए बीमा और पेंशन कानून लाना चाहिए।
Source: Jagran