12-07-2021

फसल बीमा योजना से 83,413 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य

Insurance Alertss
|
12-07-2021
|

फसल बीमा योजना से 83,413 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य

हमीरपुर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शासन ने जिले में 83413 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य नियत किया है। जिसे बैंकों, सीएससी व संबंधित बीमा कंपनी द्वारा पूरा किया जाएगा। हालांकि बीते वर्ष खरीफ अभियान में फसल बीमा कराने वाले 34 हजार किसानों की तुलना में लक्ष्य दोगुने से भी अधिक है। हालांकि इसके लिए कृषि विभाग व बीमा कंपनी के कर्मचारी किसानों को जागरूक करने में जुटे है।

प्राकृतिक आपदाओं के चलते नष्ट होने वाली फसलों की क्षतिपूर्ति कर किसानों सामने आने वाली आर्थिक समस्या को कम करने के उद्देश्य से चलाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों की अधिक संख्या में भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए जिले में खरीफ अभियान में 83413 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 54219 का लक्ष्य बैंकों, 25052 का लक्ष्य सीएससी व 4171 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य जिले में फसल बीमा का काम देख रही यूनिवर्सल सोम्पों कंपनी को दिया गया है। जिसे लेकर बीते दो जुलाई से कृषि विभाग व बीमा कंपनी के कर्मचारी गांवों में भ्रमण कर योजना के बारे किसानों को जानकारी दे जागरुक कर रहे है।

अभी 30 फीसद फसलों की बोआई

जिला कृषि अधिकारी डा. सरस कुमार तिवारी ने बताया कि अभी बोआई पूरी न होने के कारण फसल बीमा तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। बताया कि अभी जिले में करीब 25 से 30 फीसदी फसलों की ही बोआई हुई है। इसका कारण अब तक पड़ रही तेज गर्मी है। कहा कि अब मौसम में कुछ बदलाव आया है और किसान ने बोआई की ओर रुख किया है। बताया कि फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक लक्ष्य को पूरा करा लिया जाएगा।

फसलवार देय प्रीमियम

कृषि अधिकारी के अनुसार जिले में फसलवार बीमित राशि का दो फीसद किसान द्वारा देय प्रीमियम नियत किया गया है। जिसमें उर्द के लिए प्रति हेक्टेयर 530.78 रुपये, मूंग का 578.10 रुपये, अरहर का 1212.44 रुपये, तिल का 286.64 रुपये, व ज्वार का 502.76 रुपये प्रीमियम फसल बीमा कराने को किसान द्वारा जमा किया जाना है।

Source: Jagran